Home loan

महिला पर्सनल लोन कैसे ले । Mahila Personal Loan kaise le

दोस्तों, आज हम महिलाओ को मिलने वाले पर्सनल लोन (Personal Loan) के बारे में बात करेंगे। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं व विभिन्न बैंकिंग सेवाओं द्वारा महिला पर्सनल लोन के लिए अलग से स्कीम तैयार की है। जिससे महिलाओं को विशेष सुविधाएँ और सशक्तिकरण के बारे में जानकारी प्रदान करेगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Mahila Personal Loan कैसे ले सकते है ?

महिला पर्सनल लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस बाइक लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Mahila Personal Loan Features and Benefits । विशेषताएं और फायदे

लाभार्थी की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में बदलाव लाता है।

गरीबी से पीड़ित परिवार की मुख्यधारा में भूमिका निभाता है।

रोज़गार के अवसर पैदा करने में सहयोग बनता है।

इस लोन से महिलाओं के बीच उद्यमशीलता को बढती है।

महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद रूप बनता है।

महिला पर्सनल लोन लेने के लिये बहुत कम डोक्युमेंट जरूर पड़ती है।

महिलाओं में आत्म-विश्वास को बढ़ाता है।

ये भी पढ़े :

Mahila Personal Loan Documents आवश्यक दस्तावेज़

महिलाओं के लिए पर्सनल लोन लेने के निम्न लिखित आवश्यक दस्तावेजों (Documents ) के आधार पर दिया जाता है 

  1. आय प्रमाण पत्र / Certificate of Income
  2. प्रोजेक्ट रिपोर्ट / Project report
  3. ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
  4. जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
  5. बैंक खाता / Bank account
  6. कर्मचारी पहचान पत्र / Employee Identity Card
  7. आधार कार्ड / Aadhar Card
  8. वोटर आईडी कार्ड / Voter ID card
  9. निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  10. पिछले 2 महीने की वेतन पर्ची
  11. पिछले 3 महीने का बैंक खाता विवरण, आदि ।

महिलाओं पर्सनल लोन लेने की योग्यता। Eligibility

दोस्तों महिला पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक महिला का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • लोन लेने की वजह का प्रोजेक्ट रिपोर्ट होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 23 से 58 वर्ष के वेतन भोगी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के बैंक के साथ अच्छे व्यवहार होने पर लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
Mahila Personal Loan
Mahila Personal Loan

 

महिलाएं पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

बैंकिंग संस्थाओं से महिलाओं को पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता पड़ती है।

महिलाएं पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • आवेदक को सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहाँ आवेदन (Apply Now) विकल्प में क्लिक करे।
  • उसमे आवश्यक माहिती(details) भरकर सबमिट करे। 
  • उसके बाद लोन(Loan) का एप्लीकेशन वेरिफिकेशन के लिए चला जाएगा।
  • उसके बाद कुछ दिनों के अन्दर बैंक आपके खाते में निश्चित धनराशि भेज देंगी।

ये भी पढ़े : Bank Of Baroda से बिजनेस लोन कैसे ले ? 

महिला पर्सनल लोन कितना ले सकते है ?
  1. दोस्तों अगर आप महिला पर्सनल लोन किसी Loan App का उपयोग करके ले रहे तो आपको एक ही बार में बडी रकम(Amount) नहीं मिलेंगा।
  2. शुरू – शुरू में आपको छोटे लोन मिलेंगे जिससे आप लिए गए लोन का भुकतान आसानी से चूका सके।
  3. उसके बाद आपको पहले वाले भुकतान से ज्यादा लोन मिल सकता है।
  4. आप इस Loan App का उपयोग करके 2000 से लेकर 5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते है।
महिला पर्सनल लोन कहाँ से ले ?

आप इन Loan Apps का उपयोग करके महिला पर्सनल लोन लिया जा सकता

 

Name

Amount

Stashfin

5 लाख तक

Navi

5 लाख तक

Lazypay

1 लाख तक

Kreditbee

2 लाख तक

Branch

50,000 तक

Kreditzy

2 लाख तक

Smartcoin

1 लाख तक

AvailF

50,000 तक

MoneyTap

5 लाख तक

Paysense

5 लाख तक

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको महिला पर्सनल लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!