Personal loan

NIRA एप से पर्सनल लोन कैसे ले ? | NIRA App Personal Loan Apply Kaise Kare

NIRA भारत की सबसे अच्छी आकर्षक कम ब्याज दर वाला पर्सनल लोन ऐप है | NIRA App Personal Loan आपको 2500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक सीधे आपके बैंक खाते ऑनलाइन ट्रांसफर करता है | Nira App के फाउंडर रोहित सेन और नुपुर गुप्ता हैं जो कि Financial Expert हैं | Nira App अपने ग्राहक की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखती है | Nira कंपनी के मुताबिक Nira App बिलकुल सुरक्षित है | 

दोस्तों अगर आप भी अपनी आवश्यक जरूरियातो को पूरा करने के लिए तत्काल पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको NIRA App से मिलने वाली पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देखे | Nira App एक Digital Loan Lending Platform है जिसके द्वारा आप Instant Personal Loan ले सकते हैं |

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेगे की NIRA App Personal Loan हम कैसे ले सकते है | इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी और पर्सनल लोन पर कितना व्याज दर लगेगा ये सारी बाते इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे | NIRA App आपको कम व्याज दर पर आसानी से Personal Loan मुहैया कराता है  तो चलिए शुरू करते है | 

NIRA App Personal Loan Features | पर्सनल लोन की विशेषताएं

  • आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • Nira App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral की जरुरत नहीं पड़ती है |
  • Nira App पर KYC पक्रिया पूरी करने के बाद आपको लोन मिल जाता है |
  • Nira App से लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे ही आसानी से मोबाइल पर कर सकते हैं |
  • Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन पेपरलेस प्रोसेस है |
  • अगर आप Nira App पर लोन के लिए eligible होते हैं तो आवेदन करने के 24 घंटों के अन्दर लोन आपके खाते में Transfer कर दिया जाता है |
  • Nira App लोन पर कोई Hidden Charge नहीं लगते हैं |
  • दोस्तों अगर आपकी मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है |

 Nira App से Personal Loan लोन की पात्रता | Nira Loan Eligibility

  • पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए | 
  • लोन लेने वाले की उम्र 22 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए | 
  • व्यक्ति का सिबिल स्कोर 681 या इससे अधिक होना चाहिए | 
  • आया का कोई श्रोत होना चाहिए और मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये होनी चाहिए | 
  • अपने काम में आपको कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए |

Documents Required for NIRA Personal Loan | आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों इस एप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे बताए डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी | 

  • पैन कार्ड ( Pan Card )
  • आधार कार्ड  ( Aadhar Card )
  • पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप  ( Bank statement or salary slip ) 
  • सेल्फी फोटो  ( Selfie Photo )

ये भी पढ़े : 

NIRA Personal Loan Interest Rate |पर्सनल लोन व्याज दर

व्याज दर / 2% -3% प्रति माह

लोन राशी Loan Amount / 2500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक

लोन अवधि ( Tenure ) / आपको लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है |

पूर्व भुगतान शुल्क  Prepayment Fee  / 3 महीने से पहले 2%, बाद में 0%

प्रोसेसिंग फ़ीस Processing Fees / कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत तक हो सकता है GST के साथ

NIRA एप से पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर | NIRA App Loan EMI Calculator

दोस्तों पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से अपनी EMI गणना कर सकते है | Loan EMI Calculator के जरिये आप यह बखूबी जान और समझ सकते हैं कि लोन लेने पर उसकी मासिक किस्‍त कितनी जाएगी |

 

 

How To Apply For NIRA Personal Loan | NIRA App से पर्सनल लोन कैसे ले  ? 

दोस्तों Nira App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे बताए स्टेप को फोलो करना है | यहा से पर्सनल लोन लेने की प्रकिया बहुत आसान है  |

 

  • सबसे पहले आपको गूगल Play Store से Nira App को डाउनलोड कर लेना है |
  • इसके बाद Nira App में अपने मोबाइल नंबर से Sign In करें |
  • ये करने के बाद KYC डोक्युमेंट की प्रकिया को पूरा करें |
  • फिर लोन लेने के लिए अपनी Eligibility Check करें | 
  • अगर आप लोन के लिए पात्र होगे तो loan offer मिल जायेगा |
  • अब Loan Offer के Accpet करे | 
  • अपनी बैंक डिटेल्स भरे | 
  • ये करने के बाद 24 से 48 घंटों के अन्दर लोन के पैसे आपके Bank Account में भेज दिए जाते है |

Nira App Customer Care Number | नीरा ऐप कस्टमर केयर नंबर 

दोस्तों अगर आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो support@nirafinance.com पर मेल भेज कर बात कर सकते है या फिर 9591196740 पर व्हाट्सप्प के जरिये भी बात की जा सकती है। तो इस एप्लीकेशन पर लोन से रिलेटेड कोई भी दिक्कत आती है तो जरूर सम्पर्क करे |

ओफिसियल वेबसाईट nirafinance.com

ईमेल आईडी support@nirafinance.com

 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको NIRA App Personal Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , NIRA एप से पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में
बस इतनाही  | 

ये भी पढ़े 

Google Pay से लोन कैसे ले ? 

 

FAQs 

पूछे जाने वाले प्रश्न  | NIRA App Personal Loan 

 

 NIRA App के फाउंडर कोन है  ? 

Nira App के फाउंडर रोहित सेन और नुपुर गुप्ता हैं जो कि Financial Expert हैं

 

 हम Nira App लोन का इस्तेमाल कहाँ कर सकते हैं  ? 
आप Nira App लोन का इस्तेमाल आपकी कोई भी जरूरियातो पूरी करने के लिए क्र सकते है | 

 

 Nira App से लोन कितने समय में मिलता है  ?

 दोस्तों आपको अप्लाई करने के बाद 24 घंटे के बाद लोन की राशि आपके अकाउंट भेज दी जाती है |

 

  Nira App से कैसे संपर्क करें?
 आप support@nirafinance.com पर मेल करके Nira App से संपर्क क्र सकते है |

 

  ग्राहक Nira App से कितना लोन ले सकता है ?
   आप से 5 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक का Nira App Loan ले सकते हैं  |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!