पेटीएम से बिजनेस लोन कैसे ले । Paytm Business Loan Kaise Le
पेटीएम (Paytm।) भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी है जिस की सहायता से आप आसानी से पैसों की लेनदेन ऑनलाइन कर सकते हैं।दोस्तों कुछ महीने पहले ही पेटीएम ने लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन (Personal Loan ) देने के लिए नई सुविधा शुरू की कर दी है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप Paytm से किस तरह से Business Loan ले सकते हैं और लोन लेने में कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी, तो दोस्तों ये सब जानकरी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
पेटीएम बिजनेस लोन की व्याज दर Paytm business loan interest rate
तो आपको यहा Paytm द्वारा जो बिजनेस लोन दिया जायेगा उस लोन पर आपको कम से कम 11% का ब्याज दर पड़ेगा। लेकिन आपको बता दे के ये व्याज दर कम या इससे अधिक भी हो सकता है। आपको जो भी Interest Rate लगाई जाएगी, यह लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल और बिजनेस पर निर्भर करेगी।
Paytm बिजनेस लोन कितना Tenure Rate लगाता है ?
पेटीएम बिजनेस लोन 3 महीने के लिए मिलेगा।
आपका Tenure Rate (अवधि दर) 3 महीने का होगा और 3 महीने से जितना भी ज्यादा हो सकता है वो आपको किस हिसाब से लोन मिला है उस पर निर्भर करेगा।
Read also : Airtel Loan कैसे ले सकते है ?
Paytm business loan eligibility। बिजनेस लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आपका बिजनेस 1 साल पुराना होना चाहिए। यदि आपका बिजनेस नया खुला है या फिर 1 साल से पुराना नहीं है तब आपको यहां से लोन नहीं मिल सकता।
- आपके द्वारा बिजनेस के लिए हर साल जो भी सेल होगी वह तकरीबन 2,00,000 होनी चाहिए।
- आप भारतीय नागरिक और आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
- ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ( Eligibility Criteria) पूरा करने बाद आपको Business Loan मिल सकती है।
Paytm बिजनेस लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । paytm business loan documents
- आधार कार्ड ( Aadhar Card)
- पान कार्ड ( Paan कार्ड )
- आपको अपना एड्रेस दिखाने लिए अपना लाईट बिल आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट की जरुर पड़ेगी। इन सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी की आवश्यकता होगी।
- बैंक से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां और बैंक की 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट देनी होगी।
- अपने बिज़नेस से जुड़े हुए कुछ दस्तावेज को दिखाने होंगे।
- बिज़नेस से जुड़े हुए कुछ दस्तावेज को दिखाने होंगे।
- अगर आपका कोई बिजनेस पाटनर है तो उस पार्टनरशिप का कॉन्ट्रैक्ट दस्तावेज दिखाना होगा।
पेटीएम के द्वारा आपको कितने रुपयों का का बिजनेस लोन मिल सकता है ?
अगर हम बात करे की paytm से आपको कितने रुपयों का बिजनेस लोन मिल सकता है (How much business loan can you get from Paytm?) तो Paytm से जो बिजनेस लोन मिलने वाला है, वह लोन आपको कम से कम ₹10,000 तक का मिल सकता है और अधिक से अधिक लोन आपको ₹2,00,000 तक का मिल सकता है यानी अगर आप Paytm से लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹10000 तक के लोन के लिए आवेदन देना होगा और यदि आप ज्यादा से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं तो आप यहां से सिर्फ ₹2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।
पेटीएम बिजनेस लोन कैसे ले ? paytm business loan apply online
How To Apply For Paytm Business Loan ? business loan :
♦ सबसे पहले आप Paytm एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले।
♦ अब आपको पेटीएम एप में खाता बनाना होगा। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) वेरीफाई करना होगा।
♦ Mobile Number वेरीफाई हो जाने के बाद आपको पेटीएम ऐप में बनाए गए बिजनेस टैब नामका विकल्प में जाना है।
♦ इसके बाद आपको जितनी राशि का Business Loan चाहिए होगा उतनी राशि इस Application में भरनी होगी। और वापस करने के लिए आपको कितना समय चाहिए वह चुनना है।
♦ फिर आपको इस एप में अलग-अलग कंपनी दिखाएगी, इसमें आपको जो भी कंपनी पसंद आये उस कंपनी में जाकर आवेदन कर देना है।
♦ आपको इस ऐप में अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आपको अपने कुछ जानकारियां देनी होगी।
♦ फिर आपका ये सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया देखकर यदि पेटएम लोन देने का निर्णय किया जायेगा तो आपके उपर एक फोन कॉल आएगा इसके बाद आपको बिजनेस लोन मिल जाएगा।
♦ इस तरह ये पक्रिया पूरी होने के बाद दोस्तों आपको पेटीएम से बिजनेस लोन मिल पाएगी।
Paytm के इस लोन में पूरी प्रोसेस Online होती है। आपको लोन लेने के लिए एक भी बार किसी बैंक आदि में जाना नहीं होता है। दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है। उस टाइम अगर आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आपको काफी टाइम लग जाता है, और कई ऐसे दस्तावेज भी मांगे जाते हैं, जिनकी पूर्ति भी आप जल्दी से नही कर पाते हैं। वैसे में आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर आपके लिए Paytm Loan एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
दोस्तों Paytm एक भारतीय डिजिटल भुगतान प्रणाली और वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो नोएडा में स्थित है। पेटीएम वर्तमान में 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल भुगतान, यात्रा, मूवी और इवेंट बुकिंग के साथ-साथ पार्किंग, किराने की दुकानों, फलों और सब्जियों की दुकानों, रेस्तरां, टोल पर इन-स्टोर भुगतान जैसे ऑनलाइन उपयोग-मामलों की पेशकश करता है।
Paytm business loan customer care number । पेटीएम बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर
paytm business loan customer care number : contact us on 012044440440
Paytm.com – रिचार्ज और उपयोगिता भुगतान
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको Paytm से Business Loan कैसे ले (paytm se loan kaise le) और इसकी शर्ते क्या है ? कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है। और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे। धन्यवाद
ये भी पढ़े :- Aadhar Card से Online Loan कैसे ले ?