Personal loan

पर्सनल लोन कैसे मिलता है । Personal Loan Kaise Milta Hai

दोस्तों, आज इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की पर्सनल लोन कैसे मिलता है (personal loan kaise le) पर्सनल लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, Personal Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

आजकल हर कोई अपनी फैमिली या निजी लाइफ में जरूरतों को पूरा करने के लिए  Personal Loan लेता है। पर्सनल लोन का उचित उपयोग, आपको अपने जीवन के कई लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है, जैसे परिवार/दोस्तों के संग यात्रा की योजना बनाना, घर की मरम्मत करना या किसी गृहस्वामी की आर्थिक रूप से मदद करना आदि।

Personal Loan अनसिक्योर्ड लोन कैटेगरी में आते हैं। बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। लोन के मुकाबले Personal Loan में ब्‍याज की दरें ज्‍यादा होती हैं। Personal Loan लेने की लिए बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं, इसीलिए ज्यादातर लोग पर्सनल लोन ही लेना पसंद करते हैं।

Read Also : महिला पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन की विशेषताएं । Personal Loan Features

  • Personal Loan का बैंक या संथा के आधार पर दिया जाता है।
  • पर्सनल लोन के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
  • Personal Loan में किसी भी प्रकार की शुक्ल फीस नहीं होती है। 
  • पर्सनल लोन चुकौती अवधि और ब्याज दर के साथ जुड़ी होती है।
  • पात्रता के आधार पर आप जितना पर्सनल लोन लेना चाहते उतना ले सकते।
  • Personal Loanमें वेतनभोगी और स्व-नियोजित आवेदक को शामिल किय जाता है।
  • पर्सनल लोन को टर्म लोन या डिमांड लोन या ओवरड्राफ्ट के रूप में पेश किया जाता है।
  • पर्सनल लोन की ब्याज दर भारतीय रिजर्व बैंक के मार्गदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाती है।

पर्सनल लोन की पात्रता । Personal Loan Eligibility

दोस्तों Personal loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. पर्सनल लोन में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति वेतनभोगी और स्व-नियोजित आवेदक होना चाहिए।
  3. इस लोन में वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 साल और स्व-नियोजित की आयु 25 से 65 साल तक होनी चाहिए।
  4. आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  5. वेतनभोगी आवेदक की वेतन स्थिर और नियमित होना चाहिए।
  6. पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय 15,000 होनी चाहिए। 

Read Also : सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन के लाभ । Personal Loan Benefits

  • Personal Loanमें लोन की चुकौती आसान तरीके से है।
  • Personal Loan के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
  • पर्सनल लोन में किसी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • पर्सनल लोन से आप बड़ी लोन राशि का लाभ उठा सकते है।
  • इस लोन से आप आकर्षक ब्याज़ दरें का लाभ उठा सकते है।
  • Personal Loan का लाभ आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण से उठा सकते है।
  • पर्सनल लोन लेने के किसी भी संपत्ति को प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • पर्सनल लोन से आप विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । Personal Loan Documents

दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण पत्र / Identity card :

  •  वोटर आईडी कार्ड / Voter id card
  •  आधार कार्ड / Aadhar Card
  •  पान कार्ड / Pan Card
  •  पासपोर्ट / Passport
  •  ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License

2. पता प्रमाण पत्र / Address proof :

  •  राशन कार्ड / Ration card
  •  गैस बिल / Gas bill
  •  टेलीफोन बिल / Telephone bill
  •  बिजली बिल / Electricity bill

3. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo

4. वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय प्रमाण पत्र :

  •  आईटी रिटर्न / IT Returns
  •  वेतन पर्ची / Salary slip
  •  फॉर्म 16 / Form 16
  •  पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months

5. स्व-व्यवसायी आवेदकों के लिए आय प्रमाण :

  •  पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट / ​last 3 months Bank statement

Read Also : पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन का व्याज दर । Personal Loan Interest Rate

पर्सनल लोन का ब्याज दर आवेदक की लोन राशि और बैंक के आधार पर निर्भर होती है। निचे कोस्टक में भारत के सभी बैंक के व्याज दर दिया है उसे पढ़िए।  

बैंक / NBFC

ब्याज दर (प्रति वर्ष)

इंडियन बैंक

9.05% – 13.65%

कोटक महिंद्रा बैंक

10.25% से शुरू

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

8.45% से शुरू

इंडसइंड बैंक

11% से शुरू

IDBI बैंक

9.50% – 14%

मुथूट फाइनेंस

14% से शुरू

सिटीबैंक

9.99% – 16.49%

टाटा कैपिटल

10.99% से शुरू

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

11% से शुरू

HSBC

9.50% – 15%

पे-सेंस

16.80% से शुरू

अर्ली-सैलरी

18% से शुरू

होम क्रेडिट

24% से शुरू

CASHe

27% से शुरू

HDB फाइनेंशियल सर्विस

36% तक

SBI बैंक

9.60% – 13.85%

HDFC बैंक

10.25% – 21%

PNB बैंक

8.90% – 14.50%

ICICI बैंक

10.50% – 19%

BOB

9.10% – 15.35%

इंडियन ओवरसीज बैंक

11.30% – 12.05%

यस बैंक

10.99% से शुरू

UCO बैंक

10.05% – 10.45%

फेडरल बैंक

10.49% – 17.99%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

9.45% – 12.80%

स्टेश-फिन

11.99% से शुरू

फुलर्टन इंडिया

11.99% से शुरू

फेरसैंट

12% से शुरू

क्रेडिट-बी

12.24% से शुरू

मनीटैप

12.96% से शुरू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

8.90% – 13%

एक्सिस बैंक

10.49% – 24%

BOI बैंक

9.35% – 12.35%

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

10.49% से शुरू

बजाज फिनसर्व

13% से शुरू

RBL बैंक

14% से शुरू

धनी लोन्स एंड सर्विसेज

13.99% से शुरू

मनीव्यू

15.96% से शुरू

Read Also : टाटा केपिटल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन कैसे ले ? Personal loan Kaise Le

दोस्तों, आप पर्सनल लोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई सकते है।

ऑफलाइन आवेदन । Personal loan Offline Apply

  • दोस्तों आपको Online लोन लेने के लिए आपको आपकी नजदीकी बैंक या नजदीकी बैंक की साखा में जाना होगा।
  • बैंक में जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी के पास से Personal Loan का आवेदन पत्र (Application Form) को लेना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र में दीए गए जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • आवेदन पत्र को भर ने के बाद उसे बैंक में जामा करे।
  • उसके बाद अगर आपकी Personal Loan अप्रूवल हुई होगी तो 24 घंटो के अंदर बैंक आपके बैंक खाता में पर्सनल लोन की धन राशि प्रदान देगी।

ऑनलाइन आवेदन। Personal Loan Online Apply

  1. सबसे पहले आप जिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है उस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Persoanl Loan का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. अब ऑनलाइन फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे की, अपनी रोज़गार की जानकारी, मासिक आय, किस शहर में रहते हो और कितनी लोन राशि चाहिए आदि
  4. इसके बाद पर्सनल लोन की नियम और शर्तें को अपनाने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज पर अन्य जानकारी दर्ज करें जैसे, किस बैंक में अकाउंट है, कुल कार्य अनुभव
  6. जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  7. अब आपके सामने एक बैंक ऑफर की लिस्ट आएगी जिसमें बताया जाएगा कि किस ऑफर के लिए आपकी लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने की कितनी संभावना है।
  8. अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर ऑफर को चुना है।
  9. अब अपनी लोन एप्लीकेशन के लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी दर्ज करें और ऑनलाइन जमा करना है।
  10. इस तहर लोन आवेदन पक्रिया पूरी करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो बैंक तरफ से आपको जानकरी दी जाएँगी और आपके खाते में लोन राशी ट्रांसफर की जाएँगी।

Read Also : क्रेडी पर्सनल लोन कैसे ले ?

Personal Loan EMI Calculator । कैलकुलेटर

आप Personal loan calculator का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। Personal Loan एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको Personal Loan EMI की गणना करने में मदद करती है।

दोस्तों आज के इस Artical  में हमने आपको पर्सनल लोन कैसे मिलता है के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Read Also : CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

FAQs, Personal Loan

Q- 1. पर्सनल लोन क्या है?
A – पर्सनल लोन एक अनसेक्योर्ड लोन है, जिसका मतलब कि फंड प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है. पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान है।

Q- 2. पर्सनल लोन में कितनी धन राशि दी जाती है?
A – पर्सनल लोन की धन राशि आवेदक की पात्रता पर निर्भर करती है।

Q- 3. पर्सनल लोन प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?
A – पर्सनल लोन प्राप्त करने में केवल 2 दिन का समय लगता है।

Q- 4. पर्सनल लोन के कितने प्रकार है? क्या क्या है ?

A – पर्सनल लोन के 5 प्रकार है।

  1.  वैवाहिक ऋण
  2.  हॉलिडे लोन
  3.  घर का नवीनीकरण
  4.  व्यक्तिगत ऋण पर टॉप अप
  5.  फ्रेशर फंडिंग

दोस्तों, आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की पर्सनल लोन कैसे मिलता है, पर्सनल लोन की विशेषताए और  क्या क्या फायदे है, पर्सनल लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और पर्सनल लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

 

पर्सनल लोन की जानकारी । Personal Loan

दोस्तों आजकल हर कोई अपनी फैमिली या निजी लाइफ में जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ( Personal Loan) लेता है। पर्सनल लोन का उचित उपयोग, आपको अपने जीवन के कई लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकता है, जैसे परिवार/दोस्तों के संग यात्रा की योजना बनाना, घर की मरम्मत करना या किसी गृहस्वामी की आर्थिक रूप से मदद करना आदि।

पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन कैटेगरी में आते हैं। बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFCs) विभिन्न प्रकार की जरूरतों के लिए पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। सिक्‍योर्ड लोन के मुकाबले पर्सनल लोन में ब्‍याज की दरें ज्‍यादा होती हैं। पर्सनल लोन लेने की लिए बहुत ही कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं, इसीलिए ज्यादातर लोग पर्सनल लोन ही लेना पसंद करते हैं।

Read Also : महिला पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन की विशेषताएं । Features of Personal Loan

  • पर्सनल लोन का बैंक या संथा के आधार पर दिया जाता है।
  • पर्सनल लोन के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
  • पर्सनल लोन में किसी भी प्रकार की शुक्ल फीस नहीं होती है। 
  • पर्सनल लोन चुकौती अवधि और ब्याज दर के साथ जुड़ी होती है।
  • पात्रता के आधार पर आप जितना पर्सनल लोन लेना चाहते उतना ले सकते।
  • पर्सनल लोन में वेतनभोगी और स्व-नियोजित आवेदक को शामिल किय जाता है।
  • पर्सनल लोन को टर्म लोन या डिमांड लोन या ओवरड्राफ्ट के रूप में पेश किया जाता है।
  • पर्सनल लोन की ब्याज दर भारतीय रिजर्व बैंक के मार्गदर्शन के आधार पर निर्धारित की जाती है।

पर्सनल लोन की पात्रता । Personal Loan Eligibility

दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. पर्सनल लोन में आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत  स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति वेतनभोगी और स्व-नियोजित आवेदक होना चाहिए।
  3. इस लोन में वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 21 से 60 साल और स्व-नियोजित की आयु 25 से 65 साल तक होनी चाहिए।
  4. आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए।
  5. वेतनभोगी आवेदक की वेतन स्थिर और नियमित होना चाहिए।
  6. पर्सनल लोन लेने  के लिए आवेदक की मासिक आय 15,000 होनी चाहिए। 

Read Also : सबसे सस्ता पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन के लाभ । Benefits of Personal Loan

  • पर्सनल लोन में लोन की चुकौती आसान तरीके से है।
  • पर्सनल लोन के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
  • पर्सनल लोन में किसी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
  • पर्सनल लोन से आप बड़ी लोन राशि का लाभ उठा सकते है।
  • इस लोन से आप आकर्षक ब्याज़ दरें का लाभ उठा सकते है।
  • पर्सनल लोन का लाभ आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण से उठा सकते है।
  • पर्सनल लोन लेने के किसी भी संपत्ति को प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
  • पर्सनल लोन से आप विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  उपयोग कर सकते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । Documents for Personal Loan

दोस्तों पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण पत्र / Identity card :

  •   वोटर आईडी कार्ड / Voter id card
  •   आधार कार्ड / Aadhar Card
  •   पान कार्ड / Pan Card
  •   पासपोर्ट / Passport
  •   ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License

2. पता प्रमाण पत्र / Address proof :

  •   राशन कार्ड / Ration card
  •   गैस बिल / Gas bill
  •   टेलीफोन बिल / Telephone bill
  •   बिजली बिल / Electricity bill

3. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo

4. वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय प्रमाण पत्र :                        

  •   आईटी रिटर्न / IT Returns
  •   वेतन पर्ची / Salary slip
  •   फॉर्म 16 / Form 16
  •   पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months

5. स्व-व्यवसायी आवेदकों के लिए आय प्रमाण :

  •  पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट / ​last 3 months Bank statement

Read Also : पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन का व्याज दर । Personal Loan Interest Rate

पर्सनल लोन का ब्याज दर आवेदक की लोन राशि और बैंक के आधार पर निर्भर होती है। निचे कोस्टक में भारत के सभी बैंक के व्याज दर दिया है उसे पढ़िए।  

बैंक / NBFC

ब्याज दर (प्रति वर्ष)

इंडियन बैंक

9.05% – 13.65%

कोटक महिंद्रा बैंक

10.25% से शुरू

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

8.45% से शुरू

इंडसइंड बैंक

11% से शुरू

IDBI बैंक

9.50% – 14%

मुथूट फाइनेंस

14% से शुरू

सिटीबैंक

9.99% – 16.49%

टाटा कैपिटल

10.99% से शुरू

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक

11% से शुरू

HSBC

9.50% – 15%

पे-सेंस

16.80% से शुरू

अर्ली-सैलरी

18% से शुरू

होम क्रेडिट

24% से शुरू

CASHe

27% से शुरू

HDB फाइनेंशियल सर्विस

36% तक

SBI बैंक

9.60% – 13.85%

HDFC बैंक

10.25% – 21%

PNB बैंक

8.90% – 14.50%

ICICI बैंक

10.50% – 19%

BOB

9.10% – 15.35%

इंडियन ओवरसीज बैंक

11.30% – 12.05%

यस बैंक

10.99% से शुरू

UCO बैंक

10.05% – 10.45%

फेडरल बैंक

10.49% – 17.99%

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

9.45% – 12.80%

स्टेश-फिन

11.99% से शुरू

फुलर्टन इंडिया

11.99% से शुरू

फेरसैंट

12% से शुरू

क्रेडिट-बी

12.24% से शुरू

मनीटैप

12.96% से शुरू

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

8.90% – 13%

एक्सिस बैंक

10.49% – 24%

BOI बैंक

9.35% – 12.35%

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक

10.49% से शुरू

बजाज फिनसर्व

13% से शुरू

RBL बैंक

14% से शुरू

धनी लोन्स एंड सर्विसेज

13.99% से शुरू

मनीव्यू

15.96% से शुरू

Read Also : टाटा केपिटल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?

पर्सनल लोन कैसे ले ? How to take personal loan

दोस्तों, आप पर्सनल लोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई सकते है।

ऑफलाइन आवेदन । Offline

  • दोस्तों आपको ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको आपकी नजदीकी बैंक या नजदीकी बैंक की साखा में जाना होगा।
  • बैंक में जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी के पास से पर्सनल लोन का आवेदन पत्र को लेना होगा।
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र में दीए गए जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • आवेदन पत्र को भर ने के बाद उसे बैंक में जामा करे।
  • उसके बाद अगर आपकी पर्सनल लोन अप्रूवल हुई होगी तो 24 घंटो के अंदर बैंक आपके बैंक खाता में पर्सनल लोन की धन राशि प्रदान देगी।

ऑनलाइन आवेदन। Online

  1. सबसे पहले आप जिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है उस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए ,
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Persoanl Loan का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. अब ऑनलाइन फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे की, अपनी रोज़गार की जानकारी, मासिक आय, किस शहर में रहते हो और कितनी लोन राशि चाहिए आदि
  4. इसके बाद पर्सनल लोन की नियम और शर्तें को अपनाने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें और Proceed पर क्लिक करें।
  5. अगले पेज पर अन्य जानकारी दर्ज करें जैसे, किस बैंक में अकाउंट है, कुल कार्य अनुभव
  6. जानकारी दर्ज करने के बाद Proceed पर क्लिक करे।
  7. अब आपके सामने एक बैंक ऑफर की लिस्ट आएगी जिसमें बताया जाएगा कि किस ऑफर के लिए आपकी लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने की कितनी संभावना है।
  8. अपनी ज़रूरत अनुसार सबसे बेहतर ऑफर को चुना है।
  9. अब अपनी लोन एप्लीकेशन के लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी दर्ज करें और ऑनलाइन जमा करना है।
  10. इस तहर लोन आवेदन पक्रिया पूरी करने के बाद अगर आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे तो बैंक तरफ से आपको जानकरी दी जाएँगी और आपके खाते में लोन राशी ट्रांसफर की जाएँगी।

Read Also : क्रेडी पर्सनल लोन कैसे ले ?

Personal Loan EMI Calculator । कैलकुलेटर

आप Personal Loan के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। Personal Loan एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको Personal Loan EMI की गणना करने में मदद करती है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पर्सनल लोन कैसे मिलता है के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

Read Also : CASHe App से पर्सनल लोन कैसे ले ?

FAQs, Personal Loan

Q- 1. पर्सनल लोन क्या है?
A – पर्सनल लोन एक अनसेक्योर्ड लोन है, जिसका मतलब कि फंड प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है. पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान है।

Q- 2. पर्सनल लोन में कितनी धन राशि दी जाती है?
A – पर्सनल लोन की धन राशि आवेदक की पात्रता पर निर्भर करती है।

Q- 3. पर्सनल लोन प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?
A – पर्सनल लोन प्राप्त करने में केवल 2 दिन का समय लगता है।

Q- 4. पर्सनल लोन के कितने प्रकार है? क्या क्या है ?

A – पर्सनल लोन के 5 प्रकार है।

  1.  वैवाहिक ऋण
  2.  हॉलिडे लोन
  3.  घर का नवीनीकरण
  4.  व्यक्तिगत ऋण पर टॉप अप
  5.  फ्रेशर फंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!