PNB Net Banking Balance Check । पीएनबी नेट बैंकिंग बैलेंस चेक कैसे करे ।PNB Bank Balance check number
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप PNB Net Banking Balance Check कैसे कर सकते है। पीएनबी खाताधारकों को बैंकिंग सेवाओं, सुविधाओं और चैनलों की एक श्रृंखला प्रदान की जाती है ताकि पीएनबी खाते की शेष राशि की जांच, स्थानान्तरण और बहुत कुछ आसान हो सके। आइए जानें कि पीएनबी अकाउंट बैलेंस, पीएनबी इंक्वायरी नंबर और इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग कैसे चेक करें।
पंजाब नेशनल बैंक का भारत में एक समृद्ध इतिहास है; यह देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। बैंक देश में कहीं भी अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है, ज्यादातर डिजिटलीकृत। अलग-अलग लेन-देन के बाद, पीएनबी ग्राहक अपने बैंक बैलेंस या विशिष्ट समय के मिनी स्टेटमेंट को जानना चाह सकते हैं। बैंक बैलेंस पूछताछ सेवाओं को भी पूरा करता है जो ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं।
Punjab National Bank Balance Check Online
PNB Balance Check करने के लिए आप के पास अब बहुत सी सुविधाएं हैं। आप कभी भी और कहीं से भी अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप को अब पहले की तरह बैंक नहीं जाना होगा और न ही अपनी बैंक पासबुक को अपडेट कराने का इंतज़ार करना होगा। आज जबकि हम सभी पेमेंट ऑनलाइन माध्यम से करते हैं तो Punjab National Bank द्वारा भी अपने सभी ग्राहकों को अब मोबाइल नंबर से ही अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी लेने की सुविधा दे दी है। इस से आप जब भी किसी तरह की खरीददारी करेंगे तो उसके बाद आप कभी भी आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
आप की जानकारी के लिए बता दें की जो मोबाइल नंबर आप अपने बैंक का बैलेंस जानने के लिए इस्तेमाल करेंगे उसका आप के बैंक खाते के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है। तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसलिए हमेशा ऐसा नंबर अपने बैंक खाते से पंजीकृत करें जिसका इस्तेमाल आप रेगुलरली करते हों।
pnb net banking balance check । पीएनबी नेट बैंकिंग बैलेंस चेक । PNB Bank Balance check number
पीएनबी बैंक से नेट बैंकिंग बैलेंस चेक करने के सारे तरीके है।
1. मिस्ड कॉल से बैलेंस चैक करे / check balance by missed call
- मिस्ड कॉल करके आप bank balance और mini स्टेटमेंट आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- सबसे पहले आपको 1800 180 2223 और 0120-2303090 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी है।
- यह याद रखे कि आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल देनी है।
- इसके बाद कुछ समय बाद आपको एक sms मिलेगा उसमे आपको बैंक बैलेंस की जानकारी दिखाई देगी।
2. एसएमएस द्वारा बैंक बैलेंस चेक करना / Bank Balance Check by SMS
- सबसे पहले आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस करना है। जिसके बाद आपको बैंक बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी sms द्वारा प्राप्त हो जाती है इसके लिए निम्न sms भेजे।
- Bank Balance – BAL<space>16 Digit Account Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607040 पर भेजे।
- Mini Statement – MINSTMT<space>16 Digit Account Number और रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607040 पर भेजे।
- इसके बाद आपको अपने फोन पर sms प्राप्त होगा उसमे आपको अपने बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
3. पीएनबी यूएसएसडी कोड ke के माध्यम से / PNB USSD code
- USSD Code की मदद से भी अपने बैंक बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए पीएनबी ने एक ऑफिसियल यूएसएसडी कॉड लॉन्च किये हुए है।
- सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*42# पर कॉल करना है।
- अब आपके सामने बैंक बैलेंस का व मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन खुल जायेगा उसमे से आप कोई एक चुन ले।
- अब आपको इसके बारे में पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई जायेगी।
4. पीएनबी मोबाइल ऐप की मदद से चैक करे / PNB Mobile App
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से इसका application भी डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इसमें लॉगिन करना है।
- और इसके बाद आप इस app में अपने बैलेंस को देख सकते है और मिनी स्टेटमेंट की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इसके आलावा app का इस्तमाल कर के आप money ट्रांसफर और रिचार्ज व बिल पेमेंट आदि भी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे।
PNB Bank Balance check number : 1800 180 2223
पीएनबी मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया । PNB Mobile number Registration
1. एटीएम के माध्यम से / BY ATM
आप ATM Machine से अपने PNB में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है –
- सबसे पहले PNB के ATM में पहुंचे।
- उसके बाद अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करे।
- अपना PIN डाले और Register Mobile Number को सेलेक्ट करे।
- अब आप अपना मोबाइल नंबर डालर रजिस्टर या अपडेट कर सकते है।
2. नेट बैंकिंग के जरिए / By Net Banking
नेट बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए –
- पहले PNB Net Banking में Login करे।
- फिर Profile में Personal Details के ऑप्शन पर जाए।
- वहां पर Change Mobile Number पर क्लिक करे।
- अब आप उसे Update या Reset कर सकते है।
3. शाखा द्वारा / By Branch
- इसमें आपको PNB की ब्रांच में जाना होगा, जहाँ आपका खाता है।
- उसके बाद पर्सनल डिटेल्स अपडेट फॉर्म भरना होगा।
- और उसे आधार कार्ड कॉपी के साथ Submit कर देना होगा।
- अगले 24 घंटो में आपका Mobile Number Register हो जाएगा।
पीएनबी बैंक कस्टमर केयर नंबर । PNB Customer Care Number
दोस्तों आपको PNB Net Banking Balance Check / पीएनबी नेट बैंकिंग बैलेंस चेक के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप इन नंबर से संपर्क कर सकते है।
- PNB Toll Free Numbers – 1800 103 2222 / 1800 180 2222
- PNB Official Website – www.pnbindia.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको pnb net banking balance check / पीएनबी नेट बैंकिंग बैलेंस चेक के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और ऐसी नई – नई Update के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.loankare.com पर विज़िट करे।