पीएनबी नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें । PNB Net Banking Activate Kaise kare
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप PNB Net Banking कैसे शुरू कर सकते है ? PNB Net Banking Login कैसे करे ? PNB Net Banking के फायदे आदि सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Punjab National Bank (PNB ) एक बहुत बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है और इस बैंक की इंडिया के अंदर 7000 से भी अधिक शाखाए और 10,700 ATMs है। यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रदान करता है जेसे Credit card ,debit card या इंटरनेट बैंकिंग आदि।बहुत अछी नेट बैंकिंग सर्विसेज देता है। पीएनबी इंटरनेट पर विज्ञापन करता है।
PNB Net Banking से आप किसी भी बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं जेसे की ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank आदि बैंक में पैसे भेज सकते हैं और पा सकते हैं। यदि आप Internet Banking से चाहते है तो आप ऑनलाइन भी इसके लिए रजिस्टर कर सकते है और बैंक में जाकर भी रजिस्टर कर सकते है।
पीएनबी नेट बैंकिंग के फायदे । PNB Net Banking Benefits
- PNB Net Banking से आपको छोटे-छोटे कामो के लिए बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- इसकी मदद से आप अपने घर बेठे बेठे अपने मोबाईल से Money Transfer कर सकते हैं।
- पीएनबी नेट बैंकिंग से मोबाइल रिचार्ज, चेक बुक, पासबुक के लिए आवेदन करें, अपना बैलेंस और स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
- वहीं इसकी मदद से आप अपने खाते की निगरानी कर सकते हैं, ऑनलाइन पीएनबी रिटेल बैंकिंग से लेनदेन करने पर आपको Reward मिल सकता है और आप अपने खाते में छोटे बदलाव कर सकते हैं।
पीएनबी नेट बैंकिंग के लिए क्या क्या चाहिए । PNB Net Banking
पीएनबी नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए कुछ जरुरी चीजे होनी चाहिए तभी नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकता है जेसे :
- आवेदक का Panjab National Bank में Account जरूरी है।
- आवेदक का Mobile Number PNB बैंक के साथ Registar होना चाहिये।
- पीएनबी नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए आवेदक के पास ATM / Debit Card होना जरूरी है।
- आवेदक के पास PNB बैंक अकाउंट पासबुक भी होनी चाहिए।
PNB Net Banking कैसे शुरू करें । PNB Net Banking Registration
Pnb net banking new user कैसे लोगिन करे ?
- PNB Internet Banking को शुरू करने के लिए PNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद होम पेज में Retail Internet Banking आप्शन चुनें और लॉगिन स्क्रीन पर NEW USER पर क्लिक करें।
- अब PNB net banking registration फॉर्म भरें।
- अपना PNB खाता संख्या, जन्म तिथि याद नहीं हैं, तो पैन चुनें और अपना पैन कार्ड नंबर सही से दर्ज करें।
- इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग दोनों के लिए Registration के आप्शन को सेलेक्ट करें और VERIFY पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को डालकर Continue पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना डेबिट कार्ड नंबर और ATM पिन दर्ज करें फिर Continue पर क्लिक करें।
- अब, आप अपने PNB netbanking registration के लिए पासवर्ड सेट कर सकते हैं। आपको दो अलग-अलग पासवर्ड सेट करने होंगे- Login Password और Transaction Password
- पासवर्ड दर्ज करने के बाद, Terms & Conditions बॉक्स को टिक करें और Complete Registration बटन पर क्लिक करें।
- आपकी PNB Net Banking Registration प्रोसेस पूरी हो गई है। पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
PNB Net Banking Login कैसे करे ? । पीएनबी नेट बैंकिंग लोगिन
दोस्तों आप PNB Internet Banking में Login बहुत आसानी से कऱ सकते है।
Pnb net bankig login करने के लिए सबसे पहले आपको PNB की Official Website पर जाना है इसके बाद आपको Retail Internet Banking के Option पर जाना है और वहाँ User Id डालकर Continue पर Click करना है और इसके बाद Password डालकर Login करना है तो दोस्तों इस तरह आप PNB Internet Banking लॉगिन कर सकते है।
Read Also : PNB से पर्सनल लोन कैसे ले ?
PNB Internet Banking से क्या-क्या काम कर सकते है।
1. ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग / Online Account Opening
- FD& RD – पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग से FD और RD अकाउंट ओपन कर सकते है।
- FD& RD Closed – PNB Internet Banking से FD और RD अकाउंट बंद कर सकते है।
- PPF Account- PNB internet banking से PPF Account ओपन कर सकते है।
2. खाता विवरण / Account Details
- PNB Net Banking से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकल सकते है और सभी Transaction Details चेक कर सकता है।
- PNB की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से Transaction History निकली जा सकती है।
- पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स अपने अकाउंट की नामांकन विवरण चेक कर सकते है।
3. कर भुगतान / Tax Payment
- आप PNB की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से भी अपना कर भुगतान कर सकते हैं।
4. बिल भुगतान / Bill Payments
- PNB Internet Banking का उपयोग करके बहुत से बिल भी pay किये जा सकते है जैसे : बिजली, टेलीफोन, म्यूचुअल फंड निवेश, क्रेडिट कार्ड बिल आदि।
5. संबंधित सुविधा की जाँच करें / Cheque Related
- पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स बैंक के नेट बैंकिंग वेबपेज पर लॉग इन करके चेक बुक रिक्वेस्ट कर सकते है।
- PNB नेट बैंकिंग के माध्यम से, आप अपने द्वारा जारी किए गए चेक की स्थिति का पता लगा सकते है।
- यदि आप अपने द्वारा जारी चेक का भुगतान रोकना चाहते हैं, तो आपको शाखा का दौरा करने या कई कॉल करने की आवश्यकता नहीं है इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते है।
पीएनबी बैंक कस्टमर केयर नंबर । PNB Customer Care Number
- PNB Toll Free Numbers – 1800 103 2222 / 1800 180 2222
- PNB Official Website – www.pnbindia.in