पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलेगा । Post office Se Loan Kaise le
आज के युग में लोन की जरूरत लगभग हर किसी को होती है। हमारी किसी भी वित्तीय आपदा के हालत में भी Loan हमारे मुश्किलों को दूर कर के हमारी जिंदगी को आसान बना देता है। पैसे या कोई अन्य जरूरत के लिए loan एक सुविधाजनक ऑप्शन है। इसलिए दोस्तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे लें सकते है ? Post office Loan Kaise le)
पोस्ट ऑफिस लोन योजना 2023 । Post office loan scheme
Post office एक प्रचलित और विश्वसनीय संस्था है जिसमे Fraud होने का कोई जोखिम नहीं होता है। यहाँ अन्य Bank के अपेक्षा से कम व्याज दर पर लोन मिल जाता है और पोस्ट ऑफिस से लेना आसान भी होता है।
Post office loan yojana इंडियन डाक विभाग के माध्यम से चलाई गई एक स्कीम है। जिसमें बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं। लेकिन post office loan योजना ऐसे ही किसी को लॉन प्रदान नही करता है। पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए Post Office में Account होना चाहिए और Account में कुछ ना कुछ fix deposit, EPF account होना आवश्यक है यानि कि post office में fix deposit के आधार पर loan उपलब्ध कराती है।
जब आप Post office Se Loan लेते हैं तो आपको उस लोन राशि की ब्याज दर EPF पर नहीं मिलेगी और आपको 1% ब्याज दर चुकानी होगी। कुल मिलाकर अगर आपको EPF पर 10% और आपको 1% ब्याज दर ऊपर देना होगा तो लोन की कुल ब्याज दर 11% हो गई।
Post Office से लोन के फायदे । Post Office Loan Benefits
- Post Office एक विश्वसनीय संस्था है जिसमे फ्रॉड होने का कोई खतरा नहीं रहता है।
- इपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट 1 साल पुराना होना जरूरी है तब ही आपको Post Office से लोन मिलेगा।
- Post Office से बैंक के मुकाबले में कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
- पोस्ट ऑफिस से लोन लेना आसान होता है कहीं भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है।
Post Office loan eligibility
Post Office से लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Post Office Loan Documents
दोस्तों Post Office से लोन लेने के लिए आपको निन्मलिखित दस्तावेज आवश्यकता पड़ेगी।
1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पान कार्ड / Pan Card
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
2. एड्रेस प्रूफ / Address proof :-
- मूल निवास प्रमाण पत्र / Basic address proof
- राशन कार्ड / Ration Card
- बिजली का बिल / Electricity bill
3. EPF, Fix deposit, :-
- बैंक अकाउंट पासबुक / bank account passbook
- इपीएफ, फिक्स्ड डिपॉजिट 1 साल पुराना
4. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
पोस्ट ऑफ़िस से लोन कैसे लेते हैं ? Post office Se Loan Kaise le
Apply for post office loan
- दोस्तों, पोस्ट ऑफिस से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको जहा आपका का बचत खाता हो वहा अपने नजदीकी Post Office में जाना है।
- उसके बाद पोस्ट ऑफ़िस से लोन के लिए आवेदन फॉर्म लेना है।
- इसके बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और जरुरी सारे डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ लगा कर Post Office में जमा कर देना है।
- कुछ दिनों के बाद आपके डॉक्यूमेंट अगर सही पाए गए तो आपके फिक्स डिपाजिट के आधार पर आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
Also Read :
Post Office से लोन लेने पर ब्याज दर । Post Office Loan Interest rate
पोस्ट ऑफिस से लोन लेते हैं तो आपको उस लोन राशि की ब्याज दर EPF पर नहीं मिलेगी और आपको 1% ब्याज दर चुकानी होगी। कुल मिलाकर अगर आपको EPF पर 10% और आपको 1% ब्याज दर ऊपर देना होगा तो लोन की कुल ब्याज दर 11% हो गई। इस तरह से पोस्ट ऑफिस लोन योजना का ब्याज दर गिना जाता है।
Post Office से लोन का ईएमआई कैलकुलेटर । Post Office Loan EMI Calculator
आप Post Office से लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको लोन की ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।
पोस्ट ऑफ़िस से लोन का कस्टमर केयर नंबर । Post Office Loan Customer Care Number
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से पोस्ट ऑफ़िस से लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप इंडियन पोस्ट कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप पोस्ट ऑफ़िस लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
- Customer Care Number :- 1800 425 2440
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पोस्ट ऑफ़िस से लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Post Office Loan
पोस्ट ऑफिस आरडी का ब्याज दर क्या है ?
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट का ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस में कितने साल में पैसा डबल होते है ?
Post Office स्कीम में 9 साल 4 महीने में पैसा डबल हो जाता है और 21 साल की मैच्योरिटी है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) भी शामिल है. पैसे डबल करने के लिए पोस्ट ऑफिस के कई प्लान को बेहतर माना जाता है।