मरघा फार्म व्यवसाय के लिए लोन कैसे मिलती है । Poultry Farm Loan Kaise Le
Poultry Farm Loan Kaise Le पोल्ट्री फार्म या मरघा फार्म व्यवसाय हमारे देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं, यह एक प्रकार से लाभकारी व्यवसाय हैं। लेकिन इस में शरुआती धनराशि की जरूरत होती हैं। अगर आप यह व्यवसाय करना चाहते हैं और इसके लिए आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं हैं तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक भी पोल्ट्री फार्म लोन प्रदान कर रहे है।
दोस्तों, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Poultry Farm Loan Kaise Milta Hai ? मरघा फार्म लोन के फायदे क्या क्या है, Poultry Farm Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
मरघा फार्म लोन क्या है । What is a Poultry Farm Loan
पोल्ट्री फार्म लोन एक प्रकार का व्यवसाय लोन है जो विभिन्न खानगी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा देश के ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में व्यक्तियों को और व्यापार मालिकों को दिया जाता है। कई वित्तीय संस्थानों से लचीले पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर पोल्ट्री लोन की पेशकश की जाती है। प्रमुख बैंकों द्वारा दिए जाने वाले पोल्ट्री फार्म लोन के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालने के व्यवसाय को मरघा फार्म या Poultry Farming कहा जाता है।
मरघा फार्म लोन के फायदे । Benefits of Margha Farm Loan
- पोल्ट्री फार्म कमाई अच्छी होती है।
- पोल्ट्री फार्म रोज़गार के अवसर बढ़ाता है।
- आय के निरंतर स्रोत के रूप में माना जाता है।
- पोल्ट्री फार्म कम पानी की आवश्यकता होती है।
- पोल्ट्री फार्म के लिए 10 लाख रुपये तक की लोन मिलती है।
- काम शुरु करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता होती है।
- पोल्ट्री व्यवसाय में कम समय में कोई लाभ-हानि नहीं होती है।
- पोल्ट्री फार्म से दो प्रकार के खाद्य पदार्थों का उत्पादन- अंडे और मांस
Read Also :
मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए पात्रता । Poultry Farming Loan Eligibility
मुर्गी पालन व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई भी ब्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है। जो मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय स्थापित करना चाहता है।
मुर्गी पालन में पर्याप्त अनुभव या प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोन ले सकता है।
मुर्गी पालन के निर्माण करने वाले के पास भूमि होनी चाहिए।
अन्य पोल्ट्री खेतों से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।
मुर्गी पालन के निर्माण करने वाले के पास एक पीने योग्य पानी का स्रोत होना चाहिए।
मरघा फार्म लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Documents Required for Margha Farm Loan
- पोल्ट्री फार्म आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पता प्रमाण
- आय प्रमाण
- आयु प्रमाण
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि अभिलेखों की प्रतियां
- बैंक द्वारा आवश्यक कोई अतिरिक्त दस्तावेज
पोल्ट्री फार्म के लिए सब्सिडी कितनी मिलती है । How much subsidy is available for poultry farm
पोल्ट्री फार्म लोन पर सरकार 25 % तक सब्सिडी प्रदान करती हैं।
यह सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए 25 % तक सब्सिडी होती हैं।
एससी/एसटी वर्ग के लिए 35 % तक की सब्सिडी सरकार प्रदान करती हैं।
Read also : HDFC Bank से प्लोट लोन कैसे मिलता है ?
मरघा फार्म लोन के लिए कौन-कौन सी बैंक लोन प्रदान करती हैं ?
- IDBI बैंक
- ICICI बैंक
- HDFC बैंक
- फेडरल बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
मुर्गी पालन योजना का ब्याज दर। Interest Rate of Poultry Farming Scheme
Poultry Farming या मुर्गी पालन योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जोड़ दिया गया है। पोल्ट्री फार्म के लिए किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन किया जा सकता है। जो सुविधा, दस्तावेज, योग्यता आदि मुद्रा लोन के लिए आवश्यक है, उन्हीं नियम एवं शर्तों को पूरा कर के लोन मिलता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा पोल्ट्री फार्म लोन के लिए ब्याज दर
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफ़ाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
लोन का प्रकार | कैश क्रेडिट |
लोन की राशि | पोल्ट्री फार्म के ऊपर निर्भर |
लोन चुकाने की अवधि | 3 से 7 वर्ष |
कैश क्रेडिट | 12 महीने वार्षिक समीक्षा के साथ |
कोलैटरल | नहीं |
प्रोसेसिंग शुल्क | नहीं |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री फार्म ब्याज दर
ब्याज दर | 10.75% से शुरू |
लोन का प्रकार | कृषि अवधि लोन |
लोन की राशि | 10 लाख रुपये तक |
लोन चुकाने की अवधि | 3 से 5 वर्ष |
प्रोसेसिंग शुल्क | 50,000 से ऊपर 0.50% शुल्क लगता है |
केनरा बैंक पोल्ट्री फार्म लोन के लिए ब्याज दर
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफ़ाइल और व्यावसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता है |
लोन का प्रकार | लेयर |
लोन की राशि | पोल्ट्री फार्म के ऊपर निर्भर |
लोन चुकाने की अवधि | 9 वर्ष तक की मिलती है। |
कोलैटरल (जमानत) | ₹1 लाख के लोन के ऊपर लागू होता है। |
प्रोसेसिंग शुल्क | नहीं |
मरघा फार्म लोन कैसे ले । Poultry Farm Loan Kaise Le
पोल्ट्री फार्म लोन के लिए आप जिस बैंक से लेना चाहते है उस बैंक की शाखा में जाना होगा। जाने के बाद बैंक में से पोल्ट्री फार्म लोन के लिए आवेदन पत्र लेना होगा। इस के बाद आपको पोल्ट्री फार्म लोन के आवेदन पत्र को भरना होगा, इस के बाद आपको आवेदन पत्र और जरुरी दस्तावेज बैंक में जमा करने होगे।जो आप लोन के पात्र है तो आपको लोन प्राप्त कर सकता है। और आप बैंक में से पोल्ट्री फार्म लोन की जानकारी और ब्याज दरों, प्रसंस्करण शुल्क आदि की जानकारी पा कर सकते है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Poultry Farm Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Poultry Farm Loan
Q-1. मुर्गी पालन में कितना खर्चा लगता है ?
A – मुर्गी पालन में कितना खर्चा लगता है, यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कितनी मुर्गियों का पालन करना चाहते हैं । आमतौर पर 5000 मुर्गी पालन करने में 4 से ₹500000 का खर्च लगता है ।
Q-2. किस तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता है ?
A – ब्रॉयलर और लेयर दोनों तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं ।
Q-3 पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या क्या चाहिए ?
A – पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जमीन, कर्मचारी, मुर्गियां एवं उनके खाने पीने की व्यवस्था होनी चाहिए । यातायात के साधन भी मौजूद होने चाहिए एवं बिजली पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ।
Q-4. पोल्ट्री फार्म के लिए कितनी लोन मिलती है ?
A – पोल्ट्री फार्म के लिए 10 लाख रुपये तक की लोन मिलती है |