रिलायंस होम फाइनैंस से होम लोन कैसे ले | Reliance Home Finance Home Loan Apply
दोस्तों Reliance Home Finance (RHF) रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। यह अपने ग्राहकों को घर खरीदने, प्लॉट खरीदने, घर के निर्माण और घर के नवीनीकरण सहित कई उद्देश्यों के लिए Home Loan प्रदान करती है | रिलायंस होम लोन की ब्याज दरें भारत में सबसे अच्छी होम लोन दरों में से एक है। इसकी लोन चुकौती अवधि बहुत लंबी है और कम प्रोसेसिंग शुल्क लगता है
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की रिलायंस होम फाइनैंस से मिलने वाली होम लोन हम कैसे ले सकते है और इस लोन लेने में कोन कोन से दस्तावेज ( Documents ) चाहिए, इस लोन चुकाने की अवधि कितनी है और Reliance Home Finance Home Loan पर कितना व्याजदर ( interest rate ) लगता है ये सभी जरुरी जानकारी इस आर्टिकल में जानेगे | तो चलिए शुरू करते है |
रिलायंस होम लोन की विशेषताएं और लाभ | Reliance Home Loan Features and Benefits
- होम लोन लेने के लिए सरल दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया |
- यहाँ ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप कई लोन चुकौती विकल्प मिलते है |
- सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए होम लोन ट्रांसफर और टॉप अप लोन सुविधा |
- हर ग्राहक की फंड की जरूरतों के अनुरूप अलग-अलग होम लोन योजनाएं |
- लोन की अवधि 20 साल तक बढ़ाई जा सकती है |
रिलायंस होम फाइनेंस पात्रता | Reliance Home Finance Eligibility
- लोन लेनार व्यक्ति भारतीय निवासी या NRI होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए
- आवेदक की इनकम पर्याप्त और नियमित होनी चाहिए
- व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए
Reliance Home Finance Loan Documents | रिलायंस होम फाइनेंस दस्तावेज़
पहचान और निवास प्रमाण/ Identity Residence Proof
- आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
- वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card )
- ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )
- पहचान पत्र ( Identity Card )
- पैन कार्ड ( PAN Card )
- पासपोर्ट ( Passport )
- नवीनतम लाईट बिल ( Latest Utility Bills )
- संपत्ति कर की रसीद ( Property Tax Receipt )
- बैंक या डाकघर बचत बैंक खाता विवरण |
- जारी किया गया आवास आवंटन पत्र |
- सरकार द्वारा जारी छुट्टी और लाइसेंस समझौते |
Read about other loans
Axis bank home laon apply kaise kare
SBI bank se home loan kaise le
Shri Ram Finance Personal Loan Apply
रिलायंस होम लोन व्याज दर | Reliance Home Loan Interest Rate
रिलायंस होम फाइनेंस रिलायंस प्राइम लेंडिंग रेट (PLR) से जुड़ी फ्लोटिंग ब्याज दर प्रदान करता है।
व्याज दर 8.75% – 14.00%
लोन अवधि 20 वर्ष
कौन आवेदन कर सकता है ? स्व-नियोजित पेशेवर, वेतनभोगी व्यक्ति, भारतीय निवासी
न्यूनतम EMI 949 प्रति लाख
Reliance Home Finance Home Loan EMI Calculator | रिलायंस होम लोन कैलकुलेटर
रिलायंस होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें | Reliance Home Loan Apply
दोस्तों रिलायंस होम फाइनेंस होम लोन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीकों से आवेदन कर सकते है | ऑफ़लाइन के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा |
और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Reliance Home Finance की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा | वहा से आप आसानी से ऑनलाइन होम लोन अप्लाई कर सकते है |
Reliance Home Finance Customer Care | कस्टमर केयर
Reliance Home Finance Limited
The Ruby, 11th Floor,
North West Wing, Plot No. 29,
JK Sawant Marg, Dadar (West),
Mumbai – 400 028
Toll Free Number – 1800 300 90909
SMS Number – 561616
Email Id- customercare@reliancehomefinance.com
FAQs पूछे जाने वाले प्रश्न
रिलायंस होम लोन के फायदे क्या है ?
उतर- आप अपने सपनों का घर खरीदने के लिए संपत्ति की लागत का 80 % प्रतिशत तक उधार ले सकते हैं,
आवासीय संपत्ति खरीदने के लिए और बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए और टॉप अप में | वर्तमान ग्राहक टॉप अप
रिलायंस लोन अवधि विकल्प क्या हैं |
उतर- रिलायंस होम लोन की अवधि कम से कम तीन साल से लेकर अधिकतम 20 साल तक होती है |
Reliance Home Loan प्राप्त करने में कौन से चरण शामिल हैं ?
Application
Processing
Documentation
Sanctioning of the loan
Disbursement
सह-आवेदक के रूप में रिलायंस होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र हो सकता है ?
दोस्तों सह-आवेदक के रूप में आपके पति या पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन, बच्चे या परिवार के अन्य करीबी सदस्य होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं |
Reliance Home Finance Limited 05 जून 2008 को निगमित एक सार्वजनिक कंपनी है। इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुंबई में पंजीकृत है
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Reliance Home Finance Home Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |