सारस्वत बैंक से होम लोन कैसे ले | Saraswat bank home loan kaise le
दोस्तों सारस्वत बैंक ग्राहकों को आकर्षक व्याजदर पर होम लोन प्रदान करता है | आप यहाँ सेबहु आसानी से होम सकते है, दोस्तों आज हम इस आपको Saraswat bank home loan के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे |सारस्वत बैंक से मिलने वाली होम लोन आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी और इस लोन का व्याज दर और लोन चुकोती अवधि कितनी है ये सभी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |
Saraswat Bank Home Loan Features | विशेषताएं और लाभ
- 20 साल तक की लंबी चुकौती अवधि
- आकर्षक ब्याज दर
- 80% तक का उच्च ऋण-से-मूल्य अनुपात
- लोन के लिए आसान दस्तावेज
- यहाँ विभिन्न होम लोन योजनाएं उपलब्ध है
- वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्तियों के लिए होम लोन उपलब्ध
Saraswat Bank Home Loan Schemes | योजनाएं
- वास्तु सिद्धि होम लोन / Vastu Siddhi Home Loan
- गृह निर्माण ऋण / Home Construction Loan
- टॉप-अप ऋण / Top-Up Loan
- प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) / Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)
सारस्वत बैंक होम लोन पात्रता | Saraswat Bank Home Loan Eligibility
- आवेदक की आयु 23 वर्ष से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए |
- आवेदक वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए |
- लोन लेनार की महीने की आय न्यूनतम रु. 30,000 होsarsvatiनी चाहिए |
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए |
- व्यक्ति का कार्य अनुभव न्यूनतम 2 वर्ष चाहिए |
दोस्तों सारस्वत बैंक ग्राहकों को आकर्षक व्याजदर पर होम लोन प्रदान करता है | आप यहाँ सेबहु आसानी से होम सकते है, दोस्तों आज हम इस आपको Saraswat bank home loan के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे |सारस्वत बैंक से मिलने वाली होम लोन आप कैसे ले सकते है, इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी और इस लोन का व्याज दर और लोन चुकोती अवधि कितनी है ये सभी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |
ये भी पढ़े :
- Uco Bank से होम लोन कैसे ले ?
- गाँव में होम लोन कैसे ले सकते है ?
- Tata Capital होम लोन कैसे मिलता है ?
- बैंक ऑफ़ बरोदा से होम लोन कैसेले ?
सारस्वत बैंक होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़|Saraswat Home Loan Documents
वेतनभोगी के लिए / for salaried
- पहचान प्रमाण
- आवासीय पता प्रमाण
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- नवीनतम तस्वीर
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
स्वरोजगार के लिए / for self employed
- पहचान प्रमाण
- आवासीय पता प्रमाण
- पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि खाता और बैलेंस शीट
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
Saraswat Bank Home Loan Interest Rate| व्याज दर
- ब्याज दर : 6.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है |
- लोन अवधि : 20 वर्ष |
- लोन राशी : अधिकतम 70 लाख
How to Apply for Home Loan from Saraswat Bank |
सारस्वत बैंक से होम लोन के लिए अप्लाई कैसे करे
Saraswat bank home loan online apply
दोस्तों सारस्वत बैंक से होम लोन के लिए आपको बैंक की www.saraswatbank.com इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर आपको Home Loan वाले ऑप्शन में Apply Now पर क्लिक करे |
आपके सामने फॉर्म खुलेगा इसमें जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करे |
इस तरह से आगे के कुछ स्टेप फोलो करने के बाद अगर आप होम लोन लेने के योग्य होगे तो आपको अपने bank account में लोन राशि जमा की जाएँगी
Saraswat Bank Home Loan EMI Calculator
आप Saraswat bank के होम लोन EMI Calculate का उपयोग करके अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हो । यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है |
Saraswat Bank Home Loan Customer Care | कस्टमर केर
Toll-Free : 1800229999/18002665555
Whatsapp : +91 82914 09100
Telephone : [+91] (022) 2400 5555
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Saraswat bank home loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |
FAQs : Saraswat bank home loan online apply
Q 1. क्या मुझे सारस्वत बैंक के माध्यम से PMAY योजना का लाभ मिल सकता है ?
हां, आप पीएमएवाई (प्रधान मंत्री योजना) योजना के तहत उल्लिखित ब्याज पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते आप पात्र हों |
Q 2. वास्तु सिद्धि होम लोन से मुझे और क्या लाभ मिल सकते हैं ?
इस योजना के साथ, आप प्रसंस्करण शुल्क के साथ पूर्व-स्वीकृत कार ऋण के लिए पूरी तरह से छूट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, इस योजना के सभी नए आवेदक न्यूनतम 50 लाख रुपये के आवास ऋण के लिए पात्र हैं |
ये भी पढ़े : रिलायंस होम फाइनांस से होम लोन कैसे मिलता है ?