Tata Capital Personal Loan कैसे ले ? । टाटा पर्सनल लोन स्टेटस चेक
Tata capital Personal Loan : टाटा कैपिटल / Tata capital लिमिटेड भारत में एक वित्तीय और निवेश सेवा प्रदाता है। कंपनी मुंबई में स्थित है और देश भर में इसकी 100 से अधिक शाखाएं हैं। फर्म उपभोक्ता ऋण, धन प्रबंधन , वाणिज्यिक वित्त , और बुनियादी ढांचा वित्त, अन्य के साथ प्रदान करती है।
टाटा कैपिटल 25 लाख रु. तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस लोन की ब्याज़ दरें 10.99% से शुरू होती हैं और लोन अवधि 6 साल तक हो सकती है। टाटा कैपिटल अपने चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड इंस्टेंट पर्सनल लोन समेत उनकी ज़रूरत के हिसाब से भी लोन प्रदान करता है जिसकी प्रोसेसिंग में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसके साथ ही ये उन आवेदकों के लिए छोटे पर्सनल लोन भी प्रदान करता है जिनका क्रेडिट स्कोर बहुत कम है या है ही नहीं।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन डिटेल्स । Tata Capital Personal Loan Details
लोन का नाम | टाटा कैपिटल व्यक्तिगत लोन |
लोन दाई संस्था | टाटा कैपिटल लिमिटेड |
लोन की राशी | ₹ 25 लाख |
ब्याज दर | 10.99 % से शुरू |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशी का 2.75% + GST |
आधिकारिक वेबसाइट | tatacapital.com |
टाटा पर्सनल लोन के प्रकार । Tata Capital Personal Loan
- यात्रा लोन
- चिकित्सा लोन
- विवाह लोन
- शिक्षा लोन
- गृह नवीनीकरण लोन
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की विशेषताएं । Tata Capital Personal Loan Features
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम लोन राशि ₹ 75,000
और अधिकतम लोन राशि ₹ 25 लाख प्रदान करता है।
यह कंपनी पर्सनल लोन पर 9.99% प्रति वर्ष ब्याज दर लेती है।
यह कंपनी पर्सनल लोन के लिए 12 से 72 महीने तक का समय प्रदान करती है।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क लोन राशि का 1% होती है।
टाटा कैपिटल 1 लाख पर सबसे कम किश्त Rs. 2,148 ईएमआई (EMI) प्रदान करती है।
href=”https://www.loankare.com/tata-capital-personal-loan/”>टाटा कैपिटल फाइनांस से पर्सनल लोन कैसे ले ?
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लाभ । Tata Personal Loan Benefits
लोन राशि / Loan Amount :
लोन राशि 75,000 से रु 25 लाख तक हो सकती है। ।
तुरंत लोन स्वीकृति:
यह बिना किसी परेशानी के 48-72 घंटों के भीतर आसानी से स्वीकृत हो जाती है।
बहुउद्देशीय वित्त:
व्यक्तिगत ऋणों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, अर्थात् पुराने बिलों का भुगतान, घर का नवीनीकरण, शादी की खरीदारी, यात्रा यात्राओं के वित्तपोषण और कई अन्य।
परेशानी–मुक्त:
व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करना अब एक परेशानी-मुक्त प्रक्रिया है। ऑनलाइन लोन पोर्टलों ने इसे और अधिक सुविधाजनक और आसान बना दिया है।
बिना किसी सहायक के ऋण:
पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन है। बैंक उधारकर्ता से किसी भी अतिरिक्त सुरक्षा के लिए नहीं पूछते हैं।
सरल दस्तावेज़ीकरण:
पर्सनल लोन तेज और आसान हैं। आप इसे कम से कम दस्तावेजों और एक शीघ्र प्रक्रिया के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी नहीं:
लोन सीधे तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के बिना उधारकर्ता को स्वीकृत किया जाता है।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यताएँ । Tata Capital Personal Loan Eligibility
- आवेदक का व्यवसाय वेतनभोगी/स्व नियोजित होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 से 60 साल के बिच में होनी चाहिए ।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक की आय ₹ 15,000 प्रति माह होनी जरुरी है।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज । Tata Capital Personal Loan Documents
- पहचान प्रमाण / Identity Proof
- रोजगार प्रमाणपत्र / Employment certificate
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- वोटर आईडी / Voter ID
- पासपोर्ट / Passport
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- आधार कार्ड / Aadhar card
- राशन कार्ड / Ration card
- आय प्रमाणपत्र / Income certificate
- बिजली बिल / Electricity bill
- पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट / last 6 months Bank statement
- पिछले तीन महीनों का वेतन पर्ची / last 3 months Salary slip
Read Also : PAN कार्ड के बिना पर्सनल लोन कैसे ले ?
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें । Tata Capital Personal Loan Interest Rates
ब्याज दर | 10.99% से शुरू |
लोन राशि | ₹ 25 लाख तक |
लोन अवधि | 6 साल तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2.75% + GST |
पूर्वभुगतान शुल्क | बकाया मूलधन पर 4.5% |
अंश भुगतान शुल्क | 12 महीने बाद (2 – 4%) |
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे ? Tata Capital Personal Loan Online Apply
- दोस्तों सबसे पहले आपको टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट tatacapital.com पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Personal loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
- न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी।
- इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा। इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है और फॉर्म को submit कर देना है।
- उसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे।
- आपके documents वेरीफाई किये जायेंगे और अगर आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आपका Loan approval कर दिया जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन / Offline Application
-
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा।
- बैंक में जाकर के बैंक के अधिकारी को आपको यह बताना होगा की आप personal loan के लिए apply करना चाहते है।
- बैंक का अधिकारी आपको पर्सनल लोन से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेगा।
- उसके बाद आपके documents और आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको बताएगा की आपको कितने लोन अमाउंट तक धन राशी प्राप्त हो सकती है।
- अगर आपमें सभी पात्रता होती है तो लोन की प्रक्रिया आगे बढाई जाती है।
- उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसमे आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होती है।
- उसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करव देना होता है।
- लोन की सभी प्रक्रिया होने के बाद लोन की धनराशी आपके account में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस चेक कैसे करे ? Tata capital personal loan Status
-
-
- सबसे पहले टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट पर आने के बाद Track My Application के आप्शन पर क्लिक करे।
- अपना मोबाइल नंबर या पेन नंबर की मदद से आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।
-
टाटा कैपिटल कस्टमर केयर नंबर । Tata Capital Customer Care Number
दोस्तों आपको टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस । Tata capital personal loan Status के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप इन टोल फ्री नंबर से संपर्क कर सकते है।
-
-
- टोल फ्री नंबर- 1860 267 6060
- ईमेल आईडी – contactus@tatacapital.com / customercare@tatacapital.com
- Official Website – tatacapital.com
-
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको टाटा कैपिटल पर्सनल लोन स्टेटस के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और ऐसी नई – नई Update के लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट www.loankare.com पर विज़िट करे।