यूको बैंक से होम लोन कैसे मिलता है | UCO bank home loan kaise le
यूको बैंक उन प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है जो देश भर में अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की होम लोन प्रदान करता हैं | यूकों बैंक के प्रतिस्पर्धा ब्याज दरों पर होम लोन देता है। दोस्तों UCO bank home loan का ब्याज दर कितना है ? इस लोन की विशेषताएं ? इस लोन को कोन कोन ले सकता है ? इन सब प्रश्र के उतर हम इस पोस्ट आर्टिकल में आपको बतायेगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
यूको बैंक होम लोन की विशेषताएं | UCO Bank Home Loan Features
- यह लोन आवासीय घर के लिए घर या फ्लैट खरीदने या उनको बनाने के उद्देश्य से दिया जाता है।
- यूको बैंक होम लोन के लिए नौकरीपेशा, स्व-रोज़गार, गैर-निवासी भारतीय और भारतीय मूल के व्यक्ति सभी आवेदन कर सकते हैं।
- अन्यबैंकों या लोन संस्थानों के साथ आवेदक के मौजूदा होम लोन का भुगतान करने के लिए भी लोन का लाभ उठाया जा सकता है
- यूको बैंक के होम लोन आवेदन पर एक निश्चित प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। बैंक द्वारा स्वीकृत होम लोन पर 50% की दर से शुल्क लगाया जाता है, जो न्यूनतम 1500 रु. और अधिकतम 15000 रु. है
- बैंक लोन में 9 अन्य सह-आवेदक को शामिल करने की अनुमति देता है।
प्राथमिक सिक्योरिटी/गारंटीके रूप में बैंक को संपत्ति के समान / कानूनी बंधक शुल्क की आवश्यकता होती है। - यूको होम लोन की फ्लोटिंग ब्याज दर बेस रेट से जुड़ी हुई है अगर बेस रेट में कोई भी परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव फ्लोटिंग ब्याज दर पर पड़ता है
- यूको होम लोन EMI के माध्यम से यूको होम लोन का भुगतान किया जाता है। लोन का भुगतान अधिकतम 30 वर्षों के भीतर किया जाना चाहिए,
- आवेदक की संपत्ति को नुकसान या आवेदक के परिवार को EMI भुगतान के बोझ से बचाने के लिए यूको बैंक होम लोन बीमा योजना प्रदान करता है। बैंक द्वारा दी जाने वाली बीमा योजनाओं के प्रकार निम्नलिखित हैं :
- यूको गृह रक्षा योजना :
- यह बैंक द्वारा पेश की जाने वाली एक विशेष बीमा योजना है जो प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान के खिलाफ घर को सुरक्षा प्रदान करती है।
- यूको गृह रक्षा प्लस:
- यह बैंक द्वारा की गई एक विशेष बीमा योजना है जो यूको बैंक होम लोन लेने वालों की दुर्घटना में मौत, स्थायी या विकलांगता के मामले में बकाया लोन राशि का भुगतान करने के लिए कवर के रूप में सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना आवेदक को किसी भी गंभीर बीमारी के लिए भी सुरक्षा कवर प्रदान करती है।
यूको गृह जीवन सुरक्षा:
- इस होम लोन बीमा योजना के तहत आवेदक के परिवार को आवेदक की मौत (चाहे वह आकस्मिक हो या प्राकृतिक हो) के मामले में लोन की बकाया राशि के भुगतान से सुरक्षा प्रदान करती है।
यूको बैंक होम लोन कोन कोन ले सकता है | UCO bank home loan Eligibility
दोस्तों UCO Bank Home Loan लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है |
- यूको बैंक होम लोन वेतनभोगी / स्व-नियोजित व्यक्तियों कोई भी ले सकता है |
- इस लोन की अवधि 30 साल तक होगी |
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बैंक लोन अधिकतम 7.5 लाख रु. की लोन राशि देता है।
- मेट्रो / शहरी / अर्ध शहरी क्षेत्रों से लिए बैंक लोन 25 लाख रु. का अधिकतम लोन राशि जारी करता है।
- जिन आवेदकों की मासिक आय 50,000 रु. तक है, उनकी लोन EMI उनकी आय के 60% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए
- जिस व्यक्ति की मासिक आय 50,000 रु. से 1 लाख रु. तक है, उसकी EMI 70% से अधिक नहीं होनी चाहिए
- जिस आवेदक की मासिक आय 1 लाख से अधिक है, तो उसकोउसकी EMI उसकी आय के 75% से अधिक नहीं होनी चाहिए |
ये भी पढ़े :
- Repco bank home loan कैसे ले
- जॉइंट होम लोन कैसे मिलता है
- Bank Of Baroda से होम लोन कैसे ले
- Idbi bank se home loan kaise le
UCO Bank Home Loan Documents | यूको बैंक होम लोन के दस्तावेज
दोस्तों UCO Bank Home loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी |
- विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म / Application Form
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो / 2 Passport Size Photo
आयु प्रमाण ( Age Proof ) :
- पासपोर्ट / Passport.
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
- जीवन बीमा योजना / Life insurance policy.
- जन्म प्रमाणपत्र / Birth certificate
- पैन कार्ड / Pan card.
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र / School Leaving Certificate
पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) :
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card.
- मान्य पासपोर्ट / passport.
- ड्राइविंग लाइसेंस / driving license
- आधार कार्ड / driving license
- पैन कार्ड / driving license
निवास प्रमाण ( Address Proof ) :
- लाईट बिल / Light Bill
- वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
- बैंक डिटेल्स / Bank Details
- संपत्ति पंजीकरण डोक्युमेंट / Property Registration Document
- संपत्ति कर रसीद / Property Tax Receipt
UCO Bank Home Loan Interest Rates | यूको बैंक होम लोन व्याज दर
लोन राशि ( Loan Amount) :
लोन अवधि (Loan Tenure) :
ब्याज दरें ( Interest Rates) :6.90% से शुरू
प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee) :
यूको बैंक उन प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है जो देश भर में अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की होम लोन प्रदान करता हैं। यूकों बैंक के प्रतिस्पर्धा ब्याज दरों पर होम लोन देता है। दोस्तों यूको बैंक होम का ब्याज दर कितना है ?इस लोन की विशेषताएं ? इस लोन को कोन कोन ले सकता है ? इन सब प्रश्र के उतर हम इस पोस्ट आर्टिकल में आपको बतायेगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |
यूको बैंक होम लोन कैसे ले | UCO Bank Home Loan Apply
दोस्तों यूको बैंक होम लोन के लिए, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
ऑफ़लाइन के लिए आपको अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
उधर बैंक वाले आपको गाइड करे गए |
Online Apply
- यूको बैंक होम लोन के लिए https://www.ucobank.com पर क्लिक करे |
- इस पर क्लिक करने के बाद आप UCO Bank की ऑफिसियल वेबसाईट पर चले जाओगे |
- वहा होम पेज के निचे जाये वहा Home Loan का विकल्प मिलेगा वहा क्लिक करे |
- उसके बाद आप वहा ऊपर आवेदन करे का विकल्प मिलेगा उस विकल्प को क्लिक करने पर एक फॉर्म आएगा |
- वह फॉर्म को भरके निचे submit पर क्लिक करे |
- अब आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा |
- बैंक वाले आपको कॉल या ईमेल के द्वारा आपको अपडेट कर देंगे |
Uco bank home loan emi calculator
UCO Bank Customer Care | कस्टमर केर नंबर
Uco bank helpline
Toll free number : 1800 103 0123
Email Id : uco.custcare@ucobank.co.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको UCO bank home loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |