Home loanRular Home Loan

गाँव में होम लोन कैसे | Village Home Loan Kaise Le | Gramin Home Loan Apply

दोस्तों अगर आप भी अपने गाँव में खुद का घर बनाने के बारे में सोच रहे हो तो आज हम बताएँगे की आप गाँव में होम लोन ( Village Home Loan ) कैसे ले सकते है | दोस्तों व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब खुद का घर होना हर किसी का सपना होता है |यदि आप एक गाँव के निवासी हो या फिर किसान के रूप में या कृषि क्षेत्र में काम करते हैं और अपना खुद का घर चाहते हैं, तो आप HDFC Bank से मिलने वाली ग्रामीण होम लोन के लिए Apply कर सकते हैं |आह हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको एचडीएफसी ग्रामीण होम लोन ( HDFC Rural Home Loan ) के बारे में सभी जानकारी देंगे, तो चलिए शुरू करते है |

एचडीएफसी ग्रामीण होम लोन की विशेषताएं | HDFC Village Home Loan Features

  • कोई छिपा शुल्क नहीं |
  • यहाँ आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है |
  • वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाइज़्ड रीपेमेंट विकल्प |
  • आप इस लोन का उपयोग अपने वर्तमान घर के विस्तार के लिए कर सकते है |
  • एचडीएफसी होम लोन के लिए आवेदन करने वाले किसानों से आयकर रिटर्न की कोई अनिवार्य आवश्यकता नहीं है |

ग्रामीण होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज |HDFC Village Home Loan Documents

दोस्तों HDFC Bank से होम लोन लेने के लिए आपको इन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी |

पहचान और निवास प्रमाण / Identity and Residence Proof ( कोई भी एक )

  • पान कार्ड ( Pan Card )
  • पासपोर्ट ( Passport )
  • ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving License )
  • वोटर आईडी ( Voter Id )

आय प्रमाण / Income Proof

  • जोत भूमि को दर्शाती कृषि भूमि के डॉक्यूमेंट की कॉपी
  • कृषि भूमि के डॉक्यूमेंट की काॅपी जिनमें खेती की जा रही फसलों का चित्रण हो
  • पिछले 6 महीने के बैंक विवरण

अन्य डॉक्यूमेंट / Other Documents

  1. बिज़नेस प्रोफाइल |
  2. लेटेस्ट फॉर्म 26 |
  3. कंपनी के आर्टिकल और मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन |
  4. अगर बिज़नेस संस्थान कंपनी हो तो CA/CS द्वारा प्रमाणित निदेशकों और शेयरधारकों की सूची |
  5. अगर बिज़नेस संस्थान पार्टनरशिप फर्म हो तो पार्टनरशिप डीड |
  6. बकाया राशि, किस्तों, सिक्योरिटी, उद्देश्य, शेष लोन अवधि आदि सहित व्यक्ति और बिज़नेस संस्था के चल रहे लोन का विवरण |
  7. सभी एप्लीकेंट/को-एप्लीकेंट की पासपोर्ट साइज फोटो एप्लीकेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर सहित लगी होनी चाहिए |
  8. प्रोसेसिंग फीस के लिए ‘HDFC Ltd’ के नाम एक चेक |
  9. स्वयं के योगदान का प्रमाण |

ये भी पढ़े : 

एचडीएफसी ग्रामीण होम लोन की पात्रता | HDFC Village Home Loan Eligibility

  • आवेदक की आयु 21-65 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक निवासी भारतीय होना चाहिए
  • पुरुष हो या स्त्री सभी लिंग वाले लोन ले सकते है
  • लोन लेनार व्यक्ति वेतनभोगी/स्व-व्यवसायी होना चाहिए
  • लोन अप्लाई के लिए आवश्यक डोक्युमेंट होने चाहिए

HDFC Village Home Loan Interest Rate | व्याज दर

HDFC Rular Home Loan Interest Rate

रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट: 16.05%

लोन स्लैब / Loan Slab होम लोन की ब्याज़ दरें (% प्रति वर्ष), जुलाई 01, 2020 से प्रभावी / HDFC Home Loan एचडीएफसी ट्रूफिक्स्ड लोन – नए घरों के लिए 2 साल का फिक्स्ड रेट वेरिएंट / HDFC TruFixed Loan 
महिलाओं* के लिए (30 लाख तक) 6.95 से 8.45 7.40 से 8.50
दूसरों के लिए* (30 लाख तक) 7.00 से 8.45 7.45 से 8.50
महिलाओं* के लिए(30.01 लाख से 75 लाख) 7.20 से 8.60 7.55 से 8.65
दूसरों* के लिए (30.01 लाख से 75 लाख) 7.25 से 8.60 7.60 से 8.65
महिलाओं* के लिए (75.01 लाख और उससे अधिक) 7.30 से 8.70 7.65 से 8.75
दूसरों* के लिए (75.01 लाख और उससे अधि 7.35 से 8.70 7.70 से 8.75
HDFC Village Home Loan Kaise Le | HDFC Rular Home Loan Apply

दोस्तों HDFC Bank से होम Loan लेने के लिए आपको निन्म लिखित स्टेप को फोलो करना है |

  • आपको सबसे HDFC बैंक की www.hdfc.com इस ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
  • इसके बाद वेबसाईट के होम पेज वाले में “लोन प्रोडक्ट /Loan Product” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे |
  • इसमें “हाऊसिंग लोन ” के निचे रूलर हाऊसिंग लोन ( Ruler Housing Loan ) पर क्लिक करे
  • इसमें आप लोन के बारे में सभी जानकारी पढने के बाद “Apply Online” पर क्लिक कर
  • ईसमे आप चेक कर सकते है की आप लोन के लिए Eligible है या नहीं |
  • अगर आप लोन के लिए eligibility है तो आपको “Apply Now ” पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेज उसमें अपलोड कर देने है।
  • अब आपको बस प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और आपका ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन पूरा हो गया है |
  • अब HDFC टीम आपकी एप्लीकेशन की समीक्षा करेगी और लोन की प्रोसेसिंग शुरू करेगी | Loan एप्लीकेशन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय अगर आपको लगता है कि आपको किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो आप मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन अपना सवाल दर्ज करवा सकते हैं या हेल्पलाइन/टोल फ्री नंबर पर एच डी एफ सी को कॉल कर सकते हैं |
  • अगर आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकरी और डोक्युमेंट सही है तो आपके खाते में लोन अमाउंट मिल जायेगा |
HDFC Village Home Loan EMI Calculator | केक्युलेटर

HDFC Bank Customer Care | कस्टमर केर

Customer Care कस्टमर केर
मिस्ड कॉल दें

+91-9289200017

SMS भेजें

HDFCHOME को 56767

FAQs,
पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मैं होम लोन के लिए कब अप्लाई कर सकता/सकती हूं ?

उतर- अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने या उसका निर्माण करने का फैसला कर लें, तो आप किसी भी समय होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, चाहे आपने प्रॉपर्टी का चयन या निर्माण कार्य शुरू न भी किया हो |

2. मैं लोन का रीपेमेंट कैसे कर सकता/ सकती हूं ?

उतर- आपकी सुविधा के लिए, एच डी एफ सी विभिन्न प्रकार के लोन रीपेमेंट मोड ऑफर करता है. आप ECS (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग सिस्टम) के माध्यम से किस्त देने के लिए अपने बैंकर को स्थायी दिशानिर्देश दे सकते हैं, अपने नियोक्ता द्वारा मासिक किस्त कटवाने का विकल्प चुन सकते हैं या अपने सैलरी अकाउंट से पोस्ट-डेटेड चेक जारी कर सकते हैं |

3. ‘ओन कॉन्ट्रीब्यूशन’ का क्या मतलब होता है ? 

‘एच डी एफ सी लोन को घटाने के बाद बचे प्रॉपर्टी के कुल मूल्य को ‘ओन कॉन्ट्रीब्यूशन’ कहा जाता है |

ये भी पढ़े :

LIC से घर बेठे होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!