यश बेंक से होम लोन कैसे ले ? । Yes Bank Home Loan Kaise Le । YES Bank Home loan Apply
दोस्तों अगर आप भी अपना नए घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन लेना चाहते हो तो आज हम आपको Yes Bank Home Loan के बारे में पूरी जानकारी देगे । इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की हम यस बैंक से मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है, इस होम लोन लेने में कोन कोन से डोक्युमेंट जी जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना रहेगा और यस बैंक होम लोन की अवधि क्या रहेगी ये सभी बात जानेगे ।
Yes Bank Limited एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है और 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर द्वारा स्थापित किया गया था । यह खुदरा बैंकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाओं के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग और वित्तीय उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है ।यस बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है ।
यस बैंक होम लोन के प्रकार । Types of Yes Bank Home Loan
- यस बैंक होम सुधार लोन । Yes Bank Home Improvement Loan
- यस बैंक होम एक्सटेंशन लोन । Yes Bank Home Extension Loan
- किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यस बैंक होम लोन । Yes Bank Home Loan for Farmers and Rural Areas
- कृषिविदों के लिए यस बैंक होम लोन । Yes Bank Home Loan for Agriculturalists
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित के लिए यस बैंक ग्रामीण आवास वित्त । Yes Bank Rural Housing Finance for Salaried and Self Employed
- यस बैंक प्री-स्वीकृत लोन । Yes Bank Pre-approved Loan
यश बेंक से होम लोन कैसे ले ? । yes bank se loan kaise le । YES Bank Home loan Apply
दोस्तों Yes Bank Home Loan के लिए, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों में से कोई भी तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। Offline होम लोन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा । अगर आप यस बैंक से मिलने वाली होम लोन Online लेना चाहते हो तो आपको www.yesbank.in इस वेबसाईट पर जाकर अप्लाई कर सकते है ।
व्यक्ति येस बैंक में एक शाखा में या ऑनलाइन होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
यस बैंक में होम लोन के लिए आवेदन करने के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति Yes HL को 9223390909 पर मैसेज कर सकते हैं या Yes Bank को 1800-419-1717 पर कॉल कर सकते हैं ।
ग्राहक यस बैंक के अधिकारियों से तत्काल कॉल बैक प्राप्त करने के लिए अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए इस ऑनलाइन फॉर्म को भी भर सकते हैं ।
Yes Bank Home Loan Features and Benefits । विशेषताएं और लाभ
- आकर्षक ब्याज दरें
- 35 वर्ष तक की लंबी लोन अवधि
- आसान दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया
- त्वरित प्रसंस्करण समय
- बैलेंस ट्रांसफर सुविधा और टॉप-अप सुविधा की उपलब्धता
- द्वार सेवा
- स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए कस्टम-निर्मित योजनाएँ
You may also check
- सिटी बैंक से होम लोन कैसे ले ?
- GIC हाऊसिंग फाईनेस होम लोन कैसे ले ?
- श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यस बैंक होम लोन पात्रता । Yes Bank Home Loan Eligibility
दोस्तों यस बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको निचे बताया गया पात्रता मापदंड पूरा करना चाहिए ।
आयु ( Age ) | 23 – 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
आय ( Income ) | वेतनभोगी : Rs. 25,000 p.m. स्वरोजगार : Rs. 4 lakh p.a. |
काम का अनुभव ( Work Experience ) | वेतनभोगी :2 वर्ष
व्यापार स्थिरता / स्व-व्यवसायी व्यक्ति: 2 वर्ष |
लोन की राशी ( Loan Amount ) | रु.10 लाख से रु.5 करोड़ |
यस बैंक होम लोन दस्तावेज़ । Yes Bank Home Loan Documents । Home loan lene ke liye documents
दोस्तों यस बैंक होम लोन लेने के लिए आपके पास निचे दिए हुए डोक्युमेंट पास होने चाहिए ।
वेतनभोगी के लिए । Salaried
- मान्य आईडी और निवास सबूत
- हस्ताक्षर किया हुवा फोटो के साथ आवेदन पत्र
- नवीनतम फॉर्म -16
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
- पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
स्व-नियोजित के लिए । Employed
- मान्य आईडी और निवास सबूत
- हस्ताक्षर किया हुवा फोटो के साथ आवेदन पत्र
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
- पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और व्यवसाय का सबूत
- व्यापार प्रोफाइल और पिछले 3 साल आयकर रिटर्न (स्वयं और व्यवसाय)
- पिछले 3 साल लाभ / हानि और बैलेंस शीट
Yes Bank Home Loan Interest Rate 2023 । यस बैंक होम लोन ब्याज दर
ब्याज दर 9.85% – 12.00%
लोन अवधि 30 साल तक
लोन की राशी- अधिकतम राशि आवेदक प्रोफाइल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है ।
Yes bank home loan calculator । यस बैंक होम लोन कैलकुलेटर
Yes Bank Home Loan Customer Care Number । यस बैंक होम लोन कस्टमर केयर
मेसेज करे- YES HL to 9223390909
कोल करे – 1800-419-1717
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Yes Bank Home loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे । दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।
आपका धन्यवाद
येस बैंक में होम लोन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या मैं केवल नई संपत्ति की खरीद पर होम लोन का लाभ उठा सकता हूं ?
उत्तर: नहीं, ग्राहक यस बैंक के माध्यम से कई कारणों से होम लोन प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें प्लॉट की खरीद और उस पर निर्माण या पहले से ही स्वामित्व वाले प्लॉट पर स्व-निर्माण या मौजूदा संपत्तियों पर किसी भी विस्तार और नवीनीकरण के लिए शामिल हैं ।
2. लोन के लिए सह-आवेदक कौन हो सकता है ?
उत्तर : आप अपने जीवनसाथी या परिवार के सदस्यों को ऋण के लिए सह-आवेदक के रूप में शामिल कर सकते हैं। ऋण राशि को बढ़ाने के लिए उसकी आय को जोड़ा जा सकता है। हालांकि संपत्ति के सभी सह-मालिक अनिवार्य रूप से सह-आवेदक होने चाहिए ।
3. EMI क्या है ?
उत्तर: EMI ईएमआई (समान मासिक किस्त) वह राशि है जो बैंक को तब तक देनी होती है जब तक कि ऋण का पूरा भुगतान नहीं कर दिया जाता। ईएमआई में ब्याज के साथ-साथ मूलधन भी शामिल है।
ये भी पढ़े – CItibank से होम लोन कैसे ले ?